Mon. Oct 2nd, 2023

Mount Abu, Rajasthan

ब्रह्माकुमारीज़ के सिक्योरिटी सर्विसेज़ विंग द्वारा इनर स्ट्रेंथ की टू ओवरकम चैलेंजेस विषय पर आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के पहले दिन के सेशन में मुख्य वक्ताओं ने कौन कौन सी मुख्य बातें शेयर की उसके बारे में इसके पहले बुलेटिन में आपने देखा ही था और अब बात करते हैं दूसरे दिन के दो मुख्य सेशन की जिसके पहले सेशन में छत्तीसगढ़ के गृहसचिव अरूण देव गौतम, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डायरेक्टर रामफल पवार, सिक्योरिटी सर्विसेज़ विंग की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके कमला ने सिक्योरिटी के प्रोफेशन से जुड़े लोगों के अतुलनीय कार्यों की सराहना की और आगे भी वे सेवाओं में निरंतर तत्पर कैसे रहें और जीवन में सफल कैसे बनें उस पर प्रकाश डाला
वहीं आगे फोर्थ और अंतिम सेशन की बात करें तो उस सेशन में पश्चिम बंगाल के डीजीपी आईपीएस वीरेंद्र, ज्ञान सरोवर एकेडमी की निदेशिका बीके डॉ निर्मला समेत अन्य विशिष्ट लोगों ने विषय पर विस्तार से चर्चा की और उदाहरण व अनुभवों के आधार पर सभी दर्शकों का मनोबल बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *