ब्रह्माकुमारीज़ के सिक्योरिटी सर्विसेज़ विंग द्वारा इनर स्ट्रेंथ की टू ओवरकम चैलेंजेस विषय पर आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के पहले दिन के सेशन में मुख्य वक्ताओं ने कौन कौन सी मुख्य बातें शेयर की उसके बारे में इसके पहले बुलेटिन में आपने देखा ही था और अब बात करते हैं दूसरे दिन के दो मुख्य सेशन की जिसके पहले सेशन में छत्तीसगढ़ के गृहसचिव अरूण देव गौतम, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डायरेक्टर रामफल पवार, सिक्योरिटी सर्विसेज़ विंग की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके कमला ने सिक्योरिटी के प्रोफेशन से जुड़े लोगों के अतुलनीय कार्यों की सराहना की और आगे भी वे सेवाओं में निरंतर तत्पर कैसे रहें और जीवन में सफल कैसे बनें उस पर प्रकाश डाला
वहीं आगे फोर्थ और अंतिम सेशन की बात करें तो उस सेशन में पश्चिम बंगाल के डीजीपी आईपीएस वीरेंद्र, ज्ञान सरोवर एकेडमी की निदेशिका बीके डॉ निर्मला समेत अन्य विशिष्ट लोगों ने विषय पर विस्तार से चर्चा की और उदाहरण व अनुभवों के आधार पर सभी दर्शकों का मनोबल बढ़ाया।