ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग द्वारा चलाए गए 2 दिवसीय माइंड बॉडी मेडिसिन के ई सम्मेलन के तीसरे और चौथे सत्र में बीइंग लाइट नो मैटर वॉट, हीलिंग माइंड्स, बिल्डिंग इमोशनल इम्यूनिटी समेत अनेक विषयों पर ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ अवधेश शर्मा समेत अन्य चिकित्साविदों ने अपने विचार रखे और तन-मन को स्वस्थ बनाने की युक्ति बताई।