खबर शांतिवन से ही है जहां जमैका की राजधानी किंग्सटन से कैथोलिक प्रिस्ट फादर अल्फोन्स जेशु ने शिरकत की और ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू के सभी मुख्य स्थानों का दौरा करने के पश्चात् हुए सुखद अनुभवों को शांतिवन के विशाल डायमंड हॉल में बड़ी संख्या में लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि वे इस आध्यात्मिक परिवार में आकर अपनापन, दिव्यता और रूहानी शक्ति की महसूसता कर रहे हैं व .स्वयं को अति सौभाग्यशाली मान रहे हैं।