Mount Abu

वर्तमान समय दुनिया में लगातार बढ़ रहे भय, चिंता व तनाव आदि को देखते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रभाग द्वारा भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस बलों के अधिकारियों, जवानों तथा उनके परिवार वालों के मनोबल की वृद्धि के लिए प्रेरक नेतृत्व एवं स्व सशक्तिकरण विषय पर 4 दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया जो कि प्रभाग के अध्यक्ष बीके आशोक गाबा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस ऑनलाइन प्रोग्रेम में संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज गुरूग्राम से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शिवानी, मुंबई से कॉरपोरेट ट्रेनर बीके ई वी स्वामीनाथन, मोटिवेशनल ट्रेनर बीके ईवी गिरीश और बीके दीपा ने स्व सशक्तिकरण, चुनौतीपूर्ण समय में शांत स्थिति, प्रेरक नेतृत्व, आध्यात्मिक उर्जा का स्त्रोत परमात्मा, राजयोग की विधि, समस्याओं का आध्यात्मिक समाधान एवं कोरोना वायरस से भावनात्मक सुरक्षा आदि विषयों पर ऑनलाइन चर्चा की और लोगों को सकारात्मक रहने के प्रेरित किया।
इसके साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे बीके कमला ने राजयोग की विधि बताते हुए राजयोग का अभ्यास कराया जिसको सभी सुरक्षा अधिकारियों ने काफी पसंद किया और सराहा।
आज सारा संसार जब कोरोना वायरस से लड़ रहा है तब इस लड़ाई में मनोबल की बहुत ही आवश्यकता है इसी के उद्देश्य के साथ ये ऑनलाइन क्लासेस कराए गए जिसके बाद उन्हें राजयोग का 7 दिवसीय कोर्स भी ऑनलाइन भेजा जा रहा है।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *