मेरा भारत-स्वर्णिम भारत अभियान के तहत आध्यात्मिक एवं व्यसन मुक्त चित्र प्रदर्शनी से तैयार बस मुख्यालय शांतिवन पहुची जहां संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त महासचिव बीके निर्वैर, शांतिवन की कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी, युवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके चंद्रिका, मुख्यालय संयोजक बीके आत्मप्रकाश, शांतिवन के अभियंता बीके भरत समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर रवागनी दी।
इस अवसर पर प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि वर्तमान समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा भारत देश स्वच्छता के क्षेत्र में पूरी दुनिया में नाम रोशन करे युवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके चंद्रिका ने कहा कि आज युवाओं में तेजी से नशे की लत बढ़ती जा रही है। ऐसे में जरूरत है कि उन्हें इसके प्रति आगाह करें और अपने दायित्वों को पूरा करें प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके आत्मप्रकाश, शांतिवन के मुख्य अभियंता बीके भरत, पर्यावरण विद मोहन सिंघल, कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी समेत अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और यात्रियों को शुभकामनाएं दी l