युवाओं में छिपि कला को प्रोत्साहन देने के लिए जयपुर के विद्याधर नगर स्थित बियानी कॉलेज में आबूरोड के रेडियो मधुबन द्वारा तरंग सिंगिग काम्प्टीशन का आयोजन किया जिसमें बतौर जज प्रसिद्ध गायक अनवर खान ने शिरकत की।
काम्पीटीशन में नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बीकॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट ज्योति सिंगला पहले स्थान, नर्सिग की स्टूडेंट जस्नप्रीत दूसरे और बीसीए फर्स्ट ईयर की मोनिका शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं जिन्हें शील्ड व सर्टीफिकेट देकर सम्मानिता किया।
इस दौरान वीना कैसेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर के.सी. मालू, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर संजय बियानी, संगीतकार नौशाद खान, रेडियो मधुबन के प्रमुख बीके यशवंत, आर जे रमेश, विद्याधर नगर की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीतल, डॉ. नितिन भंडारी मुख्य रूप से मौजूद थे।