माउंट आबू स्थित ज्ञान सरोवर ऐकडमी में युवाओं के लिए रिलैक्स, रिचार्ज एंड रिजुविनेट विषय पर चार दिवसीय रिट्रीट का आयोजन किया गया, युवाओं के अंदर छिपी हुई असीमित क्षमताओं से उन्हें अवगत कराने व उसे एन्हांस करने के लिए कई विषयों पर चर्चा होगी व कार्यशालाअें भी आयोजित की जायेंगी, जिससे वह नई उर्जा व नये लक्ष्य के साथ जीवन में नई उचाईयों को प्राप्त कर सकें।