माउण्ट आबू के ज्ञानसरोवर में प्रशासको के लिए चल रहें सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर अजमेर से आए बी.एस.एन.एल के डी.जी.एम आशीष ठक्कर, अजमेर से मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिक्स प्रोग्रामिंग इम्प्लीमेनटेशन ऑफ नार्थ जोन के डियूप्टी डायरेक्टर जनरल एस.एल. विनारिया, प्रशासक प्रभाग की अध्यक्षा बीके आशा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
बेहतर प्रशासन के लिए ‘मूल के सशक्तिकरण’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन के समापन सत्र में बुद्धिजीवियों ने अपने जीवन काल में हुए अनुभवों को सभी के साथ साझा किये और बीके आशा ने लाईफ में लाईट रहने के लिए फॉर्गिव और फॉर्गेट करने की युक्ति बताई।