ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा विदेश में की जा ईश्वरीय सेवाओं को और विस्तार देने के लिए नेशनल और सेंटर कार्डिनेटर्स की 6 दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया | शांतिवन के ग्लोबल ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैठक के शुभारंभ अवसर पर संस्था मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी, कोषाध्यक्ष राजयोगिनी दादी ईशू, महासचिव बीके निर्वेर ,बीके डॉ. निर्मला, यूरोप और मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंति की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस छह दिवसीय बैठक की मेन थीम ओम् टू ओम् शांति थी | जिसमें संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने सभी को यज्ञ इतिहास के शुरूआती दिनों की बातें बता कर प्रेरित किया | इन 6 दिनों के दौरान पैनल डिसकशन, मेडिटेशन, वर्कशॉप, कल्चरल प्रोग्राम्स आयोजित की गयी थी जिसमें सभी कार्डिनेटर ने उमंग उत्साह से हिस्सा लिया था।