Brahma Kumaris to run awareness campaign to plant 80 lakh tree-plants across the country on the occasion of Environment day & its 80 years completion

पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अस्सी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पर्यावरण बचाने के लिए देशभर में 80 लाख वृक्षारोपण के लिए जन जागृति अभियान चलायेगी। किसान सशक्तिरण एवं वृक्षारोपण अभियान का उदघाटन जिला प्रमुख पायल परशुराम पुरिया, दांतीवाड़ा प्रोजेक्ट के डीएफओ अग्निहोत्री, ग्राम विकास प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके राजू, शांतिवन के मुख्य अभियन्ता बीके भरत समेत कई लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख पायल परशुराम पुरिया ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सबको मिलकर व्यापक रुप में पौधे लगाने का प्रयास करना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज संस्थान का यह प्रयास सराहनीय है। इससे पर्यावरण के प्रति जागृति आयेगी।

इस अवसर पर अतिथियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जागृति के लिए प्रेरित किया।   

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *