ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी जी के स्मृति स्थल पर प्रदेश के खाद्य एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि दादी जी की शिक्षाओं को सदा याद रखा जाएगा उन्होंने समाज के कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया इसके साथ ही सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा, एसडीएम डॉ. गौरव सैनी नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा समेत अन्य विशिष्ट लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।