पुणे के पिसोली स्थित जगदम्बा भवन में समकालीन आध्यात्मिक पद्धतियां विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया, संस्था के स्पार्क प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस चर्चा सत्र में ब्रह्म विद्या, प्राणिक हिलिंग, ईशा योग, सिद्ध समाधि योग, क्रिया योग, ट्रान्सिडेन्टल योग, आर्ट ऑफ लिविंग तथा ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग इन विभिन्न आध्यात्मिक संस्थाएं सहभागी हुई।
इस आयोजन के प्रारम्भ में बीके मुकुल ने इसका मुख्य उद्देश्य स्पष्ट किया, वहीं प्राणिक हिलिंग संस्था से आई लीना खाणके, ईशा योग के प्रतिनिधि कल्पक अलुसकर, सिद्ध समाधि योग के प्रतिनिधि सुरेन्द्र सालुंखे समेत अन्य योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर मीरा सोसाइटी सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके नलिनी ने राजयोग के विषय को लेकर अपने अनुभवयुक्त बोल व्यक्त किए।
एक दिवसीय इस कार्यक्रम के समापन में वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके दशरथ ने परमपिता परमात्मा का दिव्य संदेश दिया। वहीं आध्यात्म तथा योग साधना में रुचि रखने वाले करीबन 500 जिज्ञासु.. इस अनोखे चर्चा सत्र में सम्मिलित होकर लाभान्वित हुए।