यूके के वोर्थिंग स्थित लाइट हाउस रिट्रीट सेण्टर द्वारा एवरीथिंग इस गोइंग टू बी ओके विषय के तहत नियर डेथ एक्सपीरियंस को लेकर विशेष चर्चा की गई जीवन का शाश्वत सत्य है मृत्यु, जन्म लेने के साथ ही व्यक्ति के मौत का समय भी तय हो जाता है, इस इवेंट के जरिए यह बताने की कोशिश किम गई की जब आपको यह महसूस हो जाए कि आपकी जिंदगी अब कुछ ही पलों की है तो वह मृत्यु के पास का अनुभव अदभूत होता है इस ऑनलाइन इवेंट के मुख्य अतिथि नासा साइंटिस्ट एवं प्रख्यात लेखक डॉ. इंग्रिड होंकाला तो वही ब्रह्माकुमारिज संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंती रही।