कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन के उपाय अपनाए थे, ऐसे हालात में कई लोगों को अकेलेपन का भी सामना करना पड़ा जिससे गुज़रने वाले लोगों में डिप्रेशन की समस्या बढ़ती हुई देखी गई लोग अकेलेपन से कैसे दूर हों इस पर खास जानकारी देने के लिए ओवरकमिंग लोनलीनेस विषय पर वेंबले में ब्रह्माकुमारीज़ के इनर स्पेस द्वारा विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई सालों से राजयोग का अभ्यास कर रहे बीके परमजीत ने विषय पर बखूबी जानकारी दी।