Washington, D.C., America
प्रेजेंट सिनैरियों को देखते हुए वॉशिंगटन डीसी में मेडिटेशन म्यूज़ियम की निदेशिका बीके डॉ. जेना द्वारा स्प्रिचुअल वैक्सिन थीम पर चल रहे ऑनलाइन कार्यक्रम में अब तक लगातार कई मुख्य बातों पर चर्चा हो चुकी है इसी कड़ी में आगे बढ़ें तो टेकिंग चार्ज ऑफ योर हेल्थ विषय पर ऑथोपैडिक स्पाइनल सर्जन डॉ. डेविड हैंड्सकम के साथ बीके डॉ. जेना ने चर्चा की और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है इसकी जानकारी दी। स्प्रिचुअल वैक्सिन के अगले सेशन में द पॉवर ऑफ 8 इंटेशन मैग्निफाइज़ विषय पर फेमस ऑर्थर लिन्मै टैगर्ट और बीके जेना के पावरफुल डिस्कशंस हुए।