यूएसए के वाशिंगटन डीसी मेडिटेशन सेन्टर द्वारा प्यार के सिद्धांत से जीवन में स्पष्टता शांति, सुख, आत्मविश्वास में बृद्धि होती है। यह रिसर्च में यह स्पष्ट रुप से सामने आया है। यह विचार हर्ट सेन्टर्ड सक्सेस कोच डायने एल हावर्थ का
के है। उनके मुताबिक यदि जीवन में प्यार के सिद्धांत को लागू किया जाये तो निश्चित तौर दूसरें गुणों का भी विकास होता है। परन्तु प्यार की सही परिभाषा और अर्थ को जानने के लिए आध्यात्मिकता को अपनान होगा।