वॉशिंगटन डीसी के मेडिटेशन म्यूज़ियम द्वारा चल रहे द नेस्क्ट नॉर्मल सीरिज़ के अंतर्गत क्रिएट योर फ्यूचर नाउ विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ड्रीम यूनिवर्सिटी की सीईओ मार्शिया विडर और मेडिटेशन म्यूज़ियम की डायरेक्टर बीके डॉ. जेना ने विषय को लेकर अपने अपने अनुभव शेयर किए तथा बीके जेना ने राजयोग मेडिटेशन और श्रेष्ठ विचार और सकारात्मक चिंतन द्वारा अपना भविष्य उज्जवल बनाने पर ज़ोर दिया।