खबर वाशिंगटन डीसी से है जहां मेडिटेशन म्यूज़ियम द्वारा रिब्रोडकास्ट आर यू एन अन्स्टॉपेबल वॉरियर विषय पर ऑनलाइन इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें मेडिटेशन म्यूज़ियम की निदेशिका बीके जेना और इंटरनेशनल बिज़नेस स्पीकर बर्शन शॉ ने विषय पर आपस में चर्चा की और बर्शन शॉ ने अपने अनुभव से बताया कि किस तरह स्वयं और गॉड पर विश्वास करने से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी और बुरी से बुरी परिस्थितियों पर आसानी से विजय पाई जा सकती है।