बूस्टिंग योर कॉन्फिडेंस टॉपिक पर यूएसए के वाशिंगटन डीसी स्थित ब्रह्माकुमारिज के मेडिटेशन म्यूजियम द्वारा द नेक्स्ट नॉर्मल थीम के तहत ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया इस सेशन में वाशिंगटन डीसी में ब्रह्माकुमारिज के मेडिटेशन म्यूजियम की निदेशिका बीके डॉ जेना एवं वाशिंगटन इंटरनेशनल पियानो आर्ट्स काउंसिल की अध्यक्षा पोर्टिया डेविडसन ने विषय के विविध पहलुओ पर चर्चा की साथ ही अंत में सभी ऑनलाइन पार्टिसिपंट्स को राजयोग का अभ्यास भी कराया।