वाशिंगटन डीसी स्थित मेडिटेशन म्यूजियम की डायरेक्टर बीके जेना और न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलिंग पुस्तक ‘इंटीमेट कन्वरसेशन विद द डिवाइन’ की आथर कैरोलीन मिस के बीच ऑनलाइन इवेंट का अयोजन हुआ जिसका शुभारंभ जूलियन ट्रेन्ड सिंगर क्रिस्टिन हॉफमेन के गीत द्वारा हुआगीत के पश्चात् सिस्टर जेना और कैरोलीन मिस के बीच आध्यात्मिकता को लेकर कई मुद्दो पर चर्चा हुई ।