यूएसए के वाशिंगटन डीसी स्थित ब्रह्माकुमारिज के मेडिटेशन मुसयूम्स द्वारा लगातार अलग अलग विषयों पर सेशंस आयोजित किए जा रहे है हाल ही में वाशिंगटन डीसी स्थित ब्रह्माकुमारिज के मेडिटेशन मुसयूम्स की निदेशिका बीके डॉ. जेना ने रीब्रॉडकास्ट योर स्प्लेंडर विषय के तहत मार्गदर्शन दिया साथ ही राजयोग का अभ्यास भी कराया।