गुरू नानक जयंति के मौके पर कैनेडा के वैक्यूवर से चलाई जाने वाली आनलाईन सिरीज ‘वैल्यूज़ फार लाईफ’ के तहत एपीसोड 2 में चर्चा का विषय था ‘सैक्रिफाइस’ इस कान्फ्रेंस की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा थी। उन्होंने कई बातों पर सभी का ध्यान खिंचवाया।