विदेश में खबरों की शुरआत आज जापान की राजधानी टोक्यो से जहां मेग्युरो पेर्सिमोंन हॉल में अर्थ, एनवायरनमेंट एंड मेडिटेशन थीम पर भव्य कार्यक्रम में संबोधित करने के लिए ब्रह्माकुमारीज को विशेष आमंत्रित किया गया हाउ टू लिव माइसेल्फ एण्ड क्लाइमेट चेंज इन दो गहन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दैवा अनुसंधान संस्थान की मुख्य शोधकर्ता मेरिको कवगुची, शिजेनकान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हिदेटेक एनोमोटो एवं मिडिल ईस्ट और यूरोपियन कन्ट्रीज में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके जयंती ने सत्र लिए। कार्यक्रम का आगाज 6 टीनेजर्स द्वारा इंग्लिश और जापानीज में क्लाइमेट चेंज विषय पर पोएट्री एक्ट से हुआ तो वही आगे पैनल डिस्कशन में सभी मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसके पश्चात राजयोग कमेंट्री से सभी को मेडिटेशन कराया गया लगभग 600 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प किया।