दिवाली की रौनक देश समेत विदेश में भी देखने को मिली। टेक्सास के डलास में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बीइंग अ लिविंग इगनाइटेड लैम्प थीम के अन्तर्गत 8 दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें भारत समेत विदेश से वरिष्ठ बीके सदस्य अपने अनुभवों को ऑनलाइन साझा करेंगे। इसी कड़ी में भारत से संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, मियामी से बीके वेरोनिका एवं कनाडा से बीके एरीक ने स्वयं की आत्मा की ज्योत सदैव जगाए रखने के लिए युक्तियां बताई।
लंदन में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दिवाली सीइंग लाइट थ्रू द् डार्क विषय को लेकर यूरोप एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती एवं गोगल के मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मानी ने ऑनलाइन बातचीत की।