श्रीलंका में प्रसिद्ध योग-गुरु डॉ. चमन वारनकुला द्वारा महारगामा में राष्ट्रीय युवा परिषद सभागार में विशेष योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें राजयोग शिक्षिका बीके मीरा एवं बीके गणेश को उद्घाटन अवसर पर आमंत्रित किया गया इस कर्यक्रम में करीबन 1200 लोगों ने भाग लिया साथ ही राजयोग मेडिटेशन की विस्तार से जानकारी ली।