नेपाल के सोलूखुम्बू में जिला कारागृह में कैदियों को कर्मों की गुह्य गति का ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम में माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कर्मों की गुह्य गति से तनावमुक्ति विषय पर सम्बोधित करते हुए बताया कि अच्छे कर्मों का परिणाम अच्छा होता है.. इसलिए जीवन में अच्छे कर्मों द्वारा अपना श्रेष्ठ भाग्य बनाना चाहिए। इस अवसर पर जेलर सुभाष कुमार तामांग, सुरक्षा निरीक्षक छत्रकुमार श्रेष्ठ, बीके भगवती समेत अन्य लोग शामिल थे।