सेंट पीटर्सबर्ग में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया.. दीपक मिगलानी को बीके संतोष ने आत्म स्मृति का तिलक लगाया, वहीं कौंसुलेट में सभी उपस्थित जनों को भारतीय त्यौहारों का आध्यात्मिक रहस्य बताया। आर्मीनिया में अम्बैसडर किशन दान देवाल। अज़रबैजान में भी अम्बैसडर बी. वनलालवना तथा क्रीमिया के सेवस्टोपोल में भी विशिष्ट लोगों से मुलाकात कर परमात्म संदेश दिया।
सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रह्माकुमारीज़ के लाइट हाउस में भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां निदेशिका बीके संतोष ने पर्व के आध्यात्मिक पहुलाओं पर चर्चा करते हुए राखी पर्व को पवित्रता का त्यौहार बताया, इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।