रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग में मुख्यालय शांतिवन की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी के पहुंचने पर स्थानीय बीके सदस्यों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया। उनके आगमन पर रशिया तथा बेलारुस के 12 शहरों से भी आए संस्था के सदस्य उपस्थित हुए। इस खास अवसर पर सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके संतोष ने शब्दों द्वारा उनका स्वागत करते हुए बताया कि बीके मुन्नी परमात्मा की श्रीमत तथा वरिष्ठों के निर्देशों के अनुसार कार्य करती है। इस अवसर पर विशेष रुप से सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों भी आयोजित की गई थी।