रशिया के व्लादिवोस्तोक में ब्रह्माकुमारिज द्वारा मोबाइल आर्टिस्टिक एक्सीबिशन आर्गेनाइज किया गया जिसका विषय रहा जर्नी टू द वर्ल्ड ऑफ हैप्पीनेस एक्सीबिशन के इनौगेरेशन अवसर पर व्लादिवोस्तोक शहर में भारत के महावाणिज्य दूत शशि भूषण, शहर के प्रशासन में संस्कृति विभाग के उप प्रमुख तात्याना बारानोवा, इर्कुत्स्क में ब्रह्माकुमारिज की कोर्डिनेटर बीके लुदमिला, चिता में ब्रह्माकुमारिज की कोर्डिनेटर बीके नादेज्धा एवं होटल इक्वेटर की डायरेक्टर विक्टोरिया उपस्थित रहे एक्स्हिबिशन में बीके सदस्यों द्वारा कई हारमनी, हैप्पीनेस, प्रोस्पेरिटी जैसे गुणों को कैनवास पर उतरने का प्रयास किया गया।