नेपाल के राजबिराज सेवाकेंद्र की 25वी सालगिर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भगवती के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों में न्यायदिश हरिसहचंद्रा, पूर्व मेअर सैलेश कुमार चौधरि, लाइयन क्लब के प्रेजिडेंट शंकर कुमार शारदा, समाजसेवी हरे क्रिशन प्रसाद सिंह, उध्योगपति गोविंद काबरा तो मुख्यालय माउंट आबू से आये बीके गिरीश, बीके शिवकुमार और बीके पप्पू द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरवात हुई इस मौके पर सभी ने शुभकामनाए व्यक्त की साथ ही सबको ईश्वरीय सौगात भी भेट की गई।