नेपाल पोखरा में दिव्य दर्शन सरोवर एवं शांति उद्यान के भवन शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस मौके पर आये मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष गणेश तिमिल्सिना ने विश्व शान्ति और मानव कल्याण के लिए बनाये गए इस भवन एवं पार्क का निर्माण सिघ्र सम्पन्न होने की शुभकामनाए व्यक्त की तो वही गण्डकी प्रदेश के उद्योग, पर्यटन, वन तथा वातावरण मन्त्री विकास लम्साल ने भी अपने विचार रखे।
उद्घाटन कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर हुआ तो वही अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई।