ब्रह्माकुमारिज द्वारा संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर चलाए जा रहे प्रोजेक्ट पीस इन द पार्क के तहत ब्रीथ पीस विद अ न्यू फोकस नामक ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता न्यू यॉर्क से द इनहेरिटेंस प्रोजेक्ट के कोफाउंडर एरियल फिगेरोआ ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इनर आर्किटेक्चर पर उद्बोधित किया।
इस ऑनलाइन टॉक में आगे न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स से राजयोग शिक्षिका बीके कारमेन पाल्मर ने मेडिटेशन कराने के साथ उसके उपयोगों पर प्रकाश डाला वही आगे म्यूजिशियन कैरोलिन स्टेंबर्ग ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।