इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र अपने गठन की 75वीं सालगिरह मना रहा है इसी के तहत यूएन चर्च सेण्टर और विश्व योग समुदाय द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारिज को भी विशेष आमंत्रित किया गया इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ में ब्रह्माकुमारिज की प्रतिनिधि बीके गायत्री एवं बीके सबिता ने अपने विचार रखते हुए सभी को राजयोग मैडिटेशन की गहन अनुभूति भी कराइ।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में द पार्लियामेंट ऑफ द वर्ल्डस रिलिजन में बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की चेयर ऑड्रे कितागावा, यूरोपियन यूनियन और यूनाइटेड नेशंस के लिए जाम्बिया के फॉर्मर एम्बेसडर इसाइआह चबाला समेत कई प्रख्यात हस्तियों ने अपने विचार रखे इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र के कई अधिकारियों एवं गैर सरकारी संगठनों के लोगों ने भाग लिया।