जीवन में योग का महत्व समझाने के लिए न्यू जर्सी के सिनामिन्सन से वेबिनार का अयोजन हुआ जिसका विषय था ‘योगा फॉर द फ्यूचर वी वॉन्ट’ इस वेबिनार में प्रसिद्ध बुद्धिस्ट मॉन्क भंते वाई विमला समेत संस्थान के कई वरिष्ठ पदाधिकारी कनेक्ट हुए और अपने विचार साझा किए इसके साथ ही मिहा मतेई और अल्फिया ग्लो ने लाइव म्यूज़िक का प्रदर्शन किया।