पड़ौसी देश नेपाल समेत अन्य कई देशों में भारतीय त्यौहारों को मनाया गया, नेपाल की राजधानी काठमांडू में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली तथा हाउस ऑफ रीप्रजे़न्टेटिव के स्पीकर कृष्ण बहादुर महारा से मुलाकात कर काठमांडू ज़ोन की निदेशिका बीके राज ने उन्हें पवित्रता का सूत्र बांधा और ईश्वरीय सौगात भेंट की।