Nepal

साथ ही नेपाल में बीरगंज सेवाकेन्द्र के उपसेवाकेन्द्र आदर्श नगर पिलुवा के निर्माणाधीन बाल शान्ति उद्यान परिसर में 5 दिवसीय वातावरण संरक्षण सम्बन्धि विचारगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश न. 2 के प्रदेश विधायक ज्वाला साह, उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष रविन्द्र गिरी, निजगढ़ नगरपालिका के उपमेयर लिलादेवी खनाल, निजगढ़ नगरपालिका वडाध्यक्ष केशव ढोडारी समेत विभिन्न संस्था के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय प्रभारी बीके रविना, बीके जमुना ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
भागदौड़ और तनाव से ग्रस्त वातावरण में मानव कुछ समय भी शान्ति सुकुन और खुशी की अनुभूति नहीं कर पा रहा है परमात्मा की शक्ति एवं सकारात्मक चिंतन से स्वयं को सशक्त कर पर्यावरण को भी शान्त व शुद्ध बनाया जा सकता है यही कुछ विचार मौजूद वक्ताओं ने रखे।
इस दौरान नगर के प्रतिनिधियों द्वारा बीके रविना को अपने सम्पूर्ण जीवन को मानवता की आध्यात्मिक सेवा में समर्पण करने के लिए शॉल ओढ़ाकर एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *