नेपाल के पोखरा स्थित सृजना उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभिभावकों के लिए त्रिदिवसीय स्वास्थ मन और परिवार के लिए मेडिटेशन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रशिक्षण देने के लिए दमौली से राजयोग प्रशिक्षक बीके राजू विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर बीके राजू ने मनोबल, सकारात्मक विचार, सत्कर्म, मेडिटेशन आदि बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
इस दौरान सभी को राजयोगा अभ्यास कराकर गहन शांति की अनुभूति भी कराई गई। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डोलराज पाण्डे ने अभिभावकों से अपने बच्चों के लिए सेम्पुल बनने की बात कही।