Nepal

नेपाल के बुटवल स्थित ग्लोबल पीस रिट्रीट सेन्टर में राजयोग मेडिटेशन फॉर हैप्पी लाईफ एण्ड हैल्दी कंट्री विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आन्तरिक मामलों तथा कानुन मन्त्रालय के प्रांत 5 एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित इस 1 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आन्तरिक मामलों तथा कानुन मंत्री कुलप्रसाद के.सी. भौतिक अवसंरचना विकास मंत्री बैजनाथ चैधरी, उद्योग, पर्यटन, वन और पर्यावरण मंत्री लीला गिरी, भूमि प्रबंधन, कृषि और सहकारिता मंत्री आरती पौडेल तथा डिप्टी स्पीकर कृष्नी थारु विशेष रुप से मौजूद हुए।
इस अवसर पर नेपाल की सहनिदेशिका बीके कमला ने सभी का स्वागत किया, वहीं बीके राजयोगा ट्रेनर बीके राजू ने सभी को विषय के अन्तर्गत सम्बोधित करते हुए बताया. कि किस तरह राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा जीवन को सुखी एवं देश को स्वस्थ बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में आए हुए महमानों ने संस्थान का शुक्रिया अपने शब्दों द्वारा व्यक्त किया, वहीं ऐसे आयोजनों को देश के हित के लिए लाभदायी बताया।
इस कार्यक्रम के अंत में बीके कमला ने सभी को ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया, जिसके पश्चात् बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *