इस वर्ष विश्व शांति दिवस की थीम शेपिंग पीस टूगेदर रही जिसके तहत पुरे विश्व में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए आगे आप तस्वीरे देख रहे है मॉरिशस की जहां ब्रह्माकुमारिज एवं किंग सेवर्स कंपनी द्वारा रैली निकाली गई जिसमे विविध स्थानों पर जाकर बीके सदस्यों द्वारा विश्व शांति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संगठित योग किया गया इसके अलावा इंटरफेथ डायलॉग एवं एक्सिबिशन के माध्यम से सभी को आध्यात्मिकता की परिभाषा के साथ स्वयं का एवं परमात्मा का परिचय दिया गया।