5वें यूएन ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक के अंतर्गत मॅारीशस स्थित ओ कुली कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर में बच्चों और अभिभावकों के लिए सड़क सुरक्षा पर गतिविधियाँ करवाई गई यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज ने ओ कुली कम्युनिटी डेवलपमेंट एसोसिएशन, मिनिस्ट्री ऑफ जेंडर इक्वालिटी, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड फॅमिली वेलफेयर, ट्रैफिक मैनेजमेंट रोड सेफ्टी यूनिट और मॉरीशस पुलिस फोर्स के साथ मिलकर किया था।
इस मौके पर नगर परिषद काउंसिल के मेयर हंस मार्गरेट, ब्रह्माकुमारीज से राजयोग शिक्षिका बीके गीता, सड़क सुरक्षा परियोजना के समन्वयक प्रदीप, एसोसिएशन के अध्यक्ष एस चेलेन समेत कई गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार रखे इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, सुरक्षा बेल्ट डेमो- ‘‘रोल-ओवर कार‘‘, पैदल चलने वालों के लिए व्यावहारिक सड़क सुरक्षा नियम, ट्रैफिक लाइट पर गेम्स और वर्च्युस गेम्स जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया था।