यूनाइटेड किंगडम के मेनचेस्टर में ब्रह्माकुमारिज के इनरस्पेस सेंटर द्वारा इनर स्टेबिलिटी, सेफ्टी एंड सपोर्ट इन डिफिकल्ट टाइम्स विषय पर स्पेशल ऑनलाइन इवेंट आयोजित किया गया जिसे नेशनल हाउसिंग फेडरेशन कम्युनिटी इंटीग्रेशन के चेयरपर्सन एवं ग्रेटर मेनचेस्टर पुलिस के फॉर्मर चीफ कांस्टेबल पीटर फाही एवं मिडिल ईस्ट एवं यूरोपियन कन्ट्रीज में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके जयंती ने संबोधित किया।