मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर में नेशनल चाइनीज रिट्रीट 2019 का आयोजन हुआ जिसमें मुंबई से बीके डॉ. एस कुमार मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे इस रिट्रीट का विषय रहा सेल्फ केयर एंड वेल बीइंग इस रिट्रीट का आगाज दीप प्रज्वलन कर हुआ सबह, सरवाक और सिंगापुर से आये करीबन 48 प्रतिभागियों ने विविध गतिविधियों के माध्यम से स्वयं के अन्दर छिपी शक्तियों को जागृत करने की विधि सीखी रिट्रीट में शारीरिक व्यायाम के साथ मानसिक व्यायाम भी कराया गया।
आगे पेनांग, बुकिट मेर्तेजम, इपोह और बंग्सर में डिस्कवर द इंविसिबल डोक्टर विदीन यू विषय के तहत बीके डॉ. एस कुमार ने पब्लिक प्रोग्राम को संबोधित किया।