हाल हीं में लंदन के मेयर सादिक खान ने लंदन क्लाइमेट एक्शन वीक नामक कैम्पेन लॉन्च किया, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा समाधान के लिए सभी क्षेत्रों से जलवायु विशेषज्ञ शामिल हुए इसी विषय को लेकर लंदन में ब्रह्माकुमारीज़ के ग्लोबल कोऑपरेशन हाउस में स्पिरिचुअलिटी इन सोसाइटी थीम पर डायलॉग आयोजित हुआ, जिसमें जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन की कार्यकारी सचिव क्रिस्टियाना फिगर्स और मिडल ईस्ट एवं यूरोपियन कन्ट्रीज में ब्रह्माकुमारीज़ की डायरेक्टर बीके जयंती ने जलवायु पर चर्चा की कार्यक्रम का आगाज ‘टुगेदर वी कैन चेंज द वर्ल्ड‘ गीत की प्रस्तुति से की गई थी, वहीं अंतिम कड़ी में वोईलींन की धुन पर राजयोग कमेंट्री के माध्यम से सभी को परमात्मअनुभूति कराई गई।