विदेश की बात करें तो यूके लेस्टर के हारमनी हाउस में भी जन्माष्टमी पर्व की धूम दिखी। नन्हें बाल कलाकरों से लेकर बड़ों तक ने बोलीवुड के हिन्दी गीतों पर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं इस मौके को और खास बनाने.. खुद जरमनी में संस्था की निदेशिका बीके सुदेश उपस्थित हुई और सभी को पर्व के आध्यात्मिक रहस्य एवं श्रीकृष्ण से जुड़ी अनेक रोचक बातों से अवगत कराया।