लेस्टर के हार्मनी हाउस में एटिट्यूड एडजस्टमेंट्स विषय पर ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया इस टॉक में बीके गायत्री ने विषय पर बात की और अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने का आहवान किया साथ ही तनाव से मुक्त बनने व सकारात्मक जीवनशैली बनाने के लिए राजयोग को दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी।