यूके के लेस्टर स्थित ब्रह्माकुमारिज के हारमनी हाउस की है जहां ऑनलाइन सेशंस का सिलसिला जारी है हाल ही में विशेष सभी युवाओं के लिए आयोजित सेशन में राजयोग प्रशिक्षक बीके आशीष ने होप इन अवर रेसिलिएंट हार्ट्स एवं राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश ने ओवरकमिंग जेलसी विषय पर दर्शकों को उद्बोधित किया जेलसी, इस नकारात्मक भाव से कैसे हमारे संबंधों में दरारे आती है और कठिन समय में हम कैसे अपने मन को शांत रखे इसकी विस्तार से जानकारी दी।