किसी भी गलतफहमी और संघर्ष के लिए दूसरों को दोष देना बहुत आसान है लेकिन रिश्तों की संभाल करना एवं उन्हें संजोना उतना ही मुश्किल रिश्तों में सामंजस्यता बनाये रखने के टिप्स देने के लिए ‘हार्मनी इन रिलेशनशिप‘ विषय पर यूके के लेस्टर स्थित हार्मनी हाउस में कार्यशाला आयोजित की गई जिसे यूरोपियन देशों में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके जयंती ने संबोधित किया।
आगे बी.के. जयंती ने दर्शकों द्वारा पूछे गए सवालों के समाधान दिए और राजयोग अभ्यास द्वारा कार्यशाला का समापन हुआ।