पहली खबर फ्रांस के ले हावरे की है, जहां एल.एच. पॉज़िटिव फोरम आयोजित हुआ तीन दिनों तक चले इस फोरम में करीबन 5,000 लोगों ने हिस्सा लिया दुनिया भर के 150 वक्ताओं ने नई चुनौतियों का सामना करने वाले एवं हमारे समाज को बदलने के लिए व्यावहारिक सकारात्मक प्रस्ताव रखे जिसमें अपना वक्तव्य देने के लिए ब्रह्माकुमारिज भी विशेष आमंत्रित हुई जिसमें यूके में ब्रह्माकुमारीज़ की प्रोग्राम डायरेक्टर बीके मौरीन ने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया।