विदेश में इंडोनेशिया के बहासा से है जहां ब्रह्माकुमारिज द्वारा ऑनलाइन मोटिवेशनल टॉक का आगाज किया गया क्रिएटिंग हेल्दी बाउंड्रीज थीम के अंतर्गत आयोजित इस सेशन को जर्मनी से वरिष्ठ राजयोग शिशिका बीके डेनिस ने उद्बोधित करते हुए कैसे मनुष्य विविध प्रकार की बाउंड्रीज से घिरा हुआ है, और उसे हेल्दी बाउंड्रीज बनाने में राजयोग कितना कारगर है इसपर प्रकाश डाला इस इवेंट को इंडोनेशिया के जकार्ता से इन्ड़ोमोनेक्स बैंक की फॉर्मर सुपरवाइजर जबीन डोदानी द्वारा संचालित किया गया।