इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार में बने ग्रेट वर्ल्ड पीस गोंग के परिसर में वर्ल्ड मेडिटेशन ऑवर का आयोजन हुआ, जिसमें 100 से भी अधिक बीके सदस्यों ने विशेष सामूहिक योग कर विश्व में शांति एवं पवित्रता के प्रकम्पन फैलाए।
इस मौके पर इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके जानकी ने मेडिटेशन कमेंट्री कराई तो वही आगे पीस वाक के माध्यम से सभी को शांति का सन्देश भी दिया गया।